महाराष्ट्र: ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, मैसेज में लिखा- ''दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगो''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्तालय की वेबसाइट मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई और उस पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर ‘‘दुनिया भर के मुसलमानों'' से माफी मांगने की मांग की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वेबसाइट हैक होने की पुष्टि की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने संबंधित एजेंसियों से आवश्यक कदम उठाने के लिए संपर्क किया है। ठाणे साइबर अपराध दल मामले की जांच कर रहा है।'' वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर ‘भारत सरकार के लिए' संदेश में लिखा था, ‘‘बार-बार आप इस्लामी धर्म को लेकर समस्या खड़ी कर रहे हैं... जल्दी दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगें। हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाशत नहीं करेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News