विधेयक पारित कराने में UPA सरकार भी कम नहीं,  2006 और 2014 के बीच हंगामे में पारित हुए थे 18 विधेयक

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बिना चर्चा एक के बाद एक कईं विधेयक पारित किए जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। शोर-शराबे और हंगामे के बीच विधेयक पारित कराने के विपक्ष की आलोचना का संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए के सत्ता में होने पर दर्जनों विधेयक समान परिस्थितियों में और बिना बहस के पारित किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने बताया कि  2006 और 2014 के बीच यूपीए सरकार ने कुल 18 विधेयक पारित किए। तो आईए एक नजर डालते है इन पारित हुए विधेयक पर। 

PunjabKesari


किस साल हुए थे विधेयक पारित
2006 - दो 
2007 - ग्यारह 
2010  - तीन 
2011 - एक
2014 - एक



चंद मिनटों में पारित हुए थे विधेयक
एक-  बारह मिनट में एक
एक-  चौदह मिनट में एक 
दो- दो केवल एक मिनट में 
तीन- तीन दो मिनट में
चार- चार तीन मिनट में
चार- चार मिनट में चार

PunjabKesari

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सत्र में  सिर्फ 22% हुआ कामकाज
वहीं इससे पहले संसद के मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोर-शराबे के कारण पूरे सत्र में सदन में कामकाज बाधित रहा और सिर्फ 22 प्रतिशत कार्य निष्पादन हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह कार्यवाही शुरू होने पर बताया कि 17वीं लोकसभा की छठी बैठक 19 जुलाई 2021 को शुरू हुई और इस दौरान 17 बैठकों में 21 घंटे 14 मिनट कामकाज हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘सदन में कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।'' बिरला ने बताया कि व्यवधान के कारण 96 घंटे में करीब 74 घंटे कामकाज नहीं हो सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News