भारत की बढ़ी ताकत: लद्दाख में टैंक भेदी मिसाइल 'हेलिना ' का सफल परीक्षण, एक झटके में तबाह कर सकती है दुश्मन का टैंक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने आज लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में हेलिकॉप्टर से दागी जाने वाली टैंक-रोधी गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का एक और सफल परीक्षण किया। यह दुनिया की अत्याधुनिक टैंक भेदी मिसाइलों में शुमार है।  रक्षा मंत्रालय ने कहा कि टैंक विध्वंसक ‘हेलिना' मिसाइल का मंगलवार को हेलीकॉप्टर के जरिए दूसरा सफल परीक्षण किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘हेलिना' का पहला सफल परीक्षण सोमवार को किया गया था। दोनों परीक्षण उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के जरिए से किए गए। बयान में कहा गया, "आज का परीक्षण विभिन्न परिधि और ऊंचाई से किया गया। 

योजना के अनुसार, मिसाइल ने टैंक प्रतिकृति लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा।" परीक्षण के दौरान सेना के वरिष्ठ कमांडर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक मौजूद थे। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के साथ ही ‘इमेजिंग इन्फ्रा-रेड' कौशल प्रणाली सहित मिसाइल की पूरी प्रणाली का प्रदर्शन सफल रहा है जिससे हेलिना को सशस्त्र बलों में शामिल करने में मदद मिलेगी। हेलिना हर मौसम में दिन या रात कभी भी निशाना साधकर लक्ष्य नष्ट करने में सक्षम है और यह पारंपरिक बख्तरबंद प्रणालियों तथा युद्धक टैंकों को तबाह कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News