CM सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के कई ठिकानों पर ED की रेड, टेंडर घोटले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और कुछ अन्य के खिलाफ लगभग 18 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। साहिबगंज जिले और इसके बरहेट और राजमहल जैसे शहरों में छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि करीब 18 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी की ओर से यह कार्रवाई टेंडर घोटाले को लेकर की गई है। 

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सुबह 5 बजे से ही पंकज मिश्रा के अलग-अलग ठिकानों छापेमारी कर रही है। पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है। ईडी की टीम सुबह-सुबह पंकज मिश्रा के धनबाद स्थित आवास पर पहुंची। उनके आवास के बाहर सीआरपीएफ तैनात की गई है। इसके अलावा दो पत्थर कारोबारियों के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News