पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के लिए ED अधिकारी कोलकाता जेल गए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ करने के लिए बुधवार को कोलकाता के दक्षिणी भाग में प्रेसीडेंसी कनेक्शनल होम (अलीपुर जेल) गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के इस नये दौर में चटर्जी से उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से मिली जानकारी के आधार पर सवाल-जवाब किया जाएगा, जिसे ईडी ने जांच के तहत गिरफ्तार भी किया था। 

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने अर्पिता से मंगलवार को पूछताछ की थी और उसने हमें कई सुराग दिए हैं जिसके आधार पर हम बुधवार को पार्थ चटर्जी से पूछताछ करेंगे।'' स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गयी शिक्षकों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में ईडी ने पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस के नेता चटर्जी और मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। इस केंद्रीय एजेंसी ने कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में मुखर्जी के घरों से करोड़ों रुपये भी जब्त किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News