आर्यन खान की बेल के लिए कोर्ट ने रखी ये 14 शर्तें, 1 का भी हुआ उल्लंघन तो फिर जाना होगा जेल

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क; क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आरोपी एवं बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान आज जेल से रिहा हो गए। आर्यन को लेने के लिए शाहरुखान मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। पूर्वाह्न करीब 11 बजे आर्यन आर्थर रोड जेल से बाहर निकले। इसके बाद वह पिता शाहरुख खान के साथ घर के लिए रवाना हो गए। आज सुबह 5.30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली गई, जिसके बाद आर्यन की जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंचा। आर्यन को जमानत  देने के साथ 14 शर्तें लगाई गई हैं।  इन 14 शर्तों में किसी भी एक का उल्‍लंघन होने पर आर्यन सहित तीनों आरोपियों को एक बार फिर जेल जाना पड़ सकता है। 

PunjabKesari

ये हैं 14 शर्तें

1. एक लाख रुपये का पर्सनल बांड जमा करना होगा
2. इस तरह के किसी मामले में दोबारा शामिल न हों
3. इस मामले के आरोपियों से बात नहीं करेंगे
4. ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे केस पर कोई असर पड़े
5. गवाहों या सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे
6. अपना पासपोर्ट भी सरेंडर करना होगा
7. मीडिया से भी बातचीत नहीं करेंगे
8. अनुमति के बिना मुंबई नहीं छोड़ सकेंगे
9. मुंबई से बाहर जाने पर अधिकारी को सूचित करेंगे
10. शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में आना होगा
11. जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग करना होगा
12. किसी भी तरह ट्रायल में देरी का कारण नहीं बनेंगे
13. न्यायालय में सभी तारीखों पर उपस्थित होना होगा
14. शर्तों का उल्‍लंघन होने पर रद्द हो सकती है जमानत

PunjabKesari


अभिनेत्री जूही चावला ने किया आर्यन के लिए मुचलका दाखिल
वहीं इस मामले में सह आरोपी अरबाज मर्चेंट की रिहाई आज शाम तक हो पाएगी। अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने यह जानकारी दी है। अभिनेत्री जूही चावला ने शुक्रवार को 23 वर्षीय आर्यन के लिए मुचलका दाखिल किया, लेकिन रिहाई आदेश शाम 5.30 बजे तक आर्थर रोड जेल नहीं पहुंच सका, जिसके कारण आर्यन जेल से बाहर नहीं आ पाए। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने गुरुवार को आर्यन की जमानत स्वीकार कर ली थी, लेकिन कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से उन्हें शुक्रवार तक जेल में ही रहना पड़ा था। अदालत ने इस मामले के सह आरोपी मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट की भी जमानत स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स केंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इन तीन लोगों को दो अक्टूबर को क्रूज पर आयोजित ड्रग्स पार्टी के दौरान हिरासत में लिया था और तीन अक्टूबर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था। इस तरह से आर्यन एनसीबी हिरासत और जेल को मिलाकर कुल 27 दिन तक कैद में रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News