हो जाएं सावधान: इस तारीख तक देश में हर रोज आ सकते हैं 10 लाख केस, पीक पर होगा कोरोना!

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस के एक लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच गुरुवार को 94 लाख 47 हजार 056 कोविड टीके लगाये गये हैं और शुक्रवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 49 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। देश में कोरोना के मामले अभी और बढ़ेंगे। जननवरी के आखिरी हफ्ते और फरवरी में हर रोज कोरोना के 10 लाख मामले सामने आ सकते हैं। ये स्टडी प्रोफेसर शिव अथरेया, प्रोफेसर राजेश सुंदरसन, IISc और ISI बेंगलुरु की टीम ने किया है।

PunjabKesari

एक्सपर्ट के मुताबिक ये अनुमान ओमिक्रॉन के संक्रमण को ध्यान में रख कर लगाया गया है। स्टडी में कहा गया है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आएंगे और इसका असर फरवरी में दिखेगा। हालांकि इसमें ये भी कहा गया है कि अलग-अलग राज्यों की अलग-पीक होगी। कोरोना के सबसे ज्यादा केस जनवरी मध्य से लेकर फरवरी के दूसरे हफ्ते तक दिखेगी. साथ ही मार्च से कोरोना के केस कम होने शुरू होंगे।  नए मॉडलिंग स्टडी कहती है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते भारत में आई कोरोना की तीसरी लहर जनवरी के अंत और फरवरी में अपने पीक पर हो सकती है। इस दौरान देश में हर रोज 10 लाख के करीब मामले सामने आएंगे। जिस तरह देश में कोरोना केसों की सख्यां में इजाफा हो रहा है यह स्टडी काफी डराने वाली है। 

PunjabKesari

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 100 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 52 लाख 26 हजार 386 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर तीन लाख 71 हजार 36 हो गये हैं। इसी अवधि में 302 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 178 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,836 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 43 लाख 71 हजार 845 हो चुके हैं। इसी अवधि में 15 लाख 13 हजार 377 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 68 करोड़ 68 लाख 19 हजार 128 कोविड परीक्षण किया जा चुका है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.05 और रिकवरी दर 97.57 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। 

PunjabKesari

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में 3007 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 876, दिल्ली में 465 और राजस्थान में 333 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 1199 व्यक्ति उबर चुके हैं। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 27,345 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 118549 हो गयी है और इस अवधि में 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141594 तक पहुंच गया है। राज्य में 8970 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6533154 हो गयी है। महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 8059 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 41101 हो गयी हैं। 

PunjabKesari

राज्य में इस महामारी से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19846 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1632797 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 8191 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 31498 हो गयी है, जबकि 6900 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1432838 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में छह लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25127 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 2248 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 25855 हो गयी हैं। राज्य में 2180 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5193093 हो गयी है। इस अवधि में 221 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49116 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News