देश में तेजी से चल रहा है कोविड टीकाकरण अभियान, 117 करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा है और यह 117 करोड़ के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 33 लाख कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 116 करोड़ 87 लाख से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में पिछले 24 घंटों में 32 लाख 99 हजार 337 कोविड टीके दिये गये हैं। आज सुबह सात बजे तक 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं। 

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12,510 कोविड रोगी स्वस्थ हो गये हैं। अभी तक तीन करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.31 प्रतिशत है । पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 8,488 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल देश में एक लाख 18 हजार 443 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.08 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देश भर में पिछले 24 घंटों सात लाख 83 हजार 567 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अभी तक कुल 63 करोड़ 25 लाख 24 हजार 259 कोविड परीक्षण किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News