CORONA LOCKDOWN LIVE: भारत में कम हुआ कोरोना का कहर और जानें आपके राज्य में कितने आए मामले और कितनी हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के मामलें लगातार कम होते दिखाई दे रहे हैं। एक दिन में कोरोना वायरस के 67,208 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,97,00,313 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,26,740 रह गयी है जो महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की 71 दिनों बाद सबसे कम संख्या है। वहीं हम आपके लिए कोरोना से जुड़ी देशभर की अपडेट लेकर आए है। कोरोना लॉकडाउन से संबधित अपडेट जानकारी के लिए punjabkesari. in से जुड़े रहे।    

PunjabKesari
 

  • दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए तथा 25 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया
  • बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बुधवार को 9523 हो गयी। इस बीच राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 370 नए मामले सामने आए।
  • छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 573 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक कुल 9,88,745 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से और 12 लोगों की मौत हुई है
     
  • PunjabKesari

     
  • पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 688 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 45 लोगों की मौत हो गई।
  • हरियाणा में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में महामारी से कुल 9,109 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 249 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
  • महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,107 नये मामले सामने आये जबकि 237 और मरीजों की मौत हो गई।

    PunjabKesari

     
  • गुजरात में कोरोना महामारी के 298 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच और मरीजों की मौत हो गई।
  • मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 34 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News