खत्म होने की कगार पर कोरोना: भारत में जल्द वैक्सीनेशन का आंकड़ा होगा 100 करोड़ पार

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और आज शाम तक इसके 97 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 35 लाख 66 हजार 347 कोविड टीके लगाए गए। देश में कुल टीकाकरण 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 हो गया है।  कुछ ही दिनों में कोविड रोधी टीकाकरण का आंकड़ा ऐतिहासिक 100 करोड़ को पार कर लेगा। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 19808 कोविड रोगी स्वस्थ हुए है। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.07 प्रतिशत है । पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 18987 नए मामले सामने आए। देश में इस समय दो लाख छह हजार 586 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13 लाख एक हजार 83 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक 58 करोड़ 76 लाख 64 हजार 525 कोविड परीक्षण किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News