कोविड टीकाकरण में 195.19 करोड़ टीके लगे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 195.35 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 195 करोड़ 35 लाख 70 हजार 360 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 6594 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 50 हजार 548 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.12 प्रतिशत है। 

दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 4035 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 61 हजार 370 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.67 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 21 हजार 873 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 54 लाख 30 हजार 752 कोविड परीक्षण किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News