कोरोना से जीतेंगे जंग: राज्यों के पास अभी भी मौजूद है 2.58 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 03:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोरोना टीके की 2.58 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को अगले तीन दिन में वैक्सीन की कम से कम 19,95,770 खुराकें प्राप्त हो जाएंगी। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 27,90,66,230 वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी हैं, जिनमें से आज सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक अपव्यय सहित 25,32,65,825 वैक्सीन का उपयोग हो चुका है। 

मंत्रालय ने कहा,‘‘केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। जांच, ट्रैक और उपचार के साथ-साथ टीकाकरण महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।''

इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 62,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,97,62,793 हो गई है। देश में इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के दौरान अब तक 26,89,60,399 खुराकें दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 32,59,003 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News