केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र, पांच T फार्मूले को लागू करने पर दिया जोर

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क; कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पांच T फार्मूले को लागू करने के लिए पत्र लिखा है।  टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, टीकाकरण और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को दोहराया क्योंकि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ही प्रतिबंधों में छूट दे रहे हैं। केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना नियमों का पालन करवाने पर जोर देने की आवश्यकता है और रणनीति बनाकर छूट देने की जरूरत है।

उन्होंने पर्यटन स्थलों एवं बाजारों में बेपरवाह उमड़ती भीड़ पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़ वाली जगहों पर अंकुश लगाने और कोरोना प्रोटोकाल को लागू कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। 

PunjabKesari

भारत में कोविड-19 के 41,806 नए मामले
भारत में 41,806 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,041 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,095 मामलों की वृद्धि हुई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.39 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 19,43,488 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए किए गए नमूनों की जांच की संख्या 43,80,11,985 हो गयी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News