दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 228 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 0.32% हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगता जा रहा है।  दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान संक्रमण की दर 0.32 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

PunjabKesari

इसके मुताबिक, शहर में अब तक संक्रमण के 14,31,498 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 24,851 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। मंगलवार को सामने आए नए मामलों और संक्रमण की दर में सोमवार के आंकड़ों की तुलना में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए थे जोकि 22 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या रही। वहीं, कोविड-19 के 16 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 0.22 फीसदी रही थी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 71,291 नमूनों की जांच की गई।

PunjabKesari

इससे पहले  दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नये मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गयी है।  दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार फिलहाल महानगर में कोविड-19 के 3226 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 960 घरों में ही पृथकवास में हैं। अबतक यहां 14,31,270 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गये जिनमें से 24,839 की जान चली गई। शहर में 14.03 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में रविवार को 255, शनिवार को 213, शुक्रवार को 238, बृहस्पतिवार को 305 तथा बुधवार को 337 नये मामले सामने आये थे। शहर में इस संक्रमण से रविवार को 23, शनिवार को 28, शुक्रवार को 24, बृहस्पतिवार को 44 और बुधवार को 36 लोगों की जान चली गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News