लॉकडाउन का डर: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े तो शुरू हुआ पलायन, स्टेशन पर हजारों की भीड़
2021-04-07T18:08:09.727

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से सात घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। हालांकि कुछ व्यवसायों से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गयी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की जिसके बाद यह फैसला लिया गया। डीडीएमए का रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के रात्रि कफ्र्यू का आदेश 30 अप्रैल तक प्रभाव में रहेगा। वहीं रात्रि कफ्र्यू के बाद लोगों में लॉकडाउन की दहशत देखी गई।
People in large numbers seen at New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Delhi reported 5100 new COVID-19 cases and 17 deaths, yesterday. pic.twitter.com/tz2oUvLomJ
दरअसल दिल्ली सरकार के रात्रि कफ्र्यू के फैसले के बाद लोग अब लॉकडाउन लगने का आंशका जता रहे हैं। यही वजह है कि लोग दिल्ली को छोड़कर वापस अपने गृह राज्यों को लौट रहे हैं।
लोग नहीं चाहते कि अगर देश या दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन लगे तो उन्हें फिर से उन यातनाओं से गुजरना पड़े जिससे वह पिछले साल गुजरे थे। यही कारण है कि आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें दिल्ली रेलवे स्टेशन एक साथ लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।
दिल्ली में सामने आये इस साल एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5100 नए मामले
वहीं इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद , एक दिन में यहां सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गई। पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर चौकन्नी है और करीब नजर रखी हुई है। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गयी जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

ओडिशा : एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाली जुड़वां बच्चियों को दिया जन्म

इस बार बोर्ड एग्जाम बच्चों के नहीं बल्कि अधिकारियों के हैं, अगर रद्द किए तो वे पास और अगर नहीं किए तो फेल: सोनू सूद

मथुरा में गिरिराज परिक्रमा बंद, बांके बिहारी के दर्शन के लिए कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण

Weekly numerology (12-18th April): आपके लिए कितना शुभ रहेगा ये सप्ताह