राहुल गांधी का कसूर बस इतना कि वो डरते नहीं हैं: दिग्विजय
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हमलावर होते हुए कहा है कि गांधी का कसूर इतना है कि वे डरते नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल पूछते हैं।
सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि तीसरे दिन लगातार गांधी को ईडी पूछताछ के लिए बुला रही है। ईडी ऐसे प्रकरण में 22 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, जिसकी कोई एफआईआर भी नहीं है। जिसे जांच के बाद स्वयं मोदी सरकार ने तथ्यों के अभाव में समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि गांधी का कसूर ये है कि वे डरते नहीं हैं और भाजपा सरकार से सवाल पूछते हैं। गांधी से ईडी पिछले दो दिन से पूछताछ कर रही है। आज फिर उन्हें बुलाया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

भारतीय संग्रहालय में गोलीबारी में घायल हुए सीआईएसएफ अधिकारी को अस्पताल से छुट्टी मिली

पहली बार अमेरिकी पोत मरम्मत के लिए भारत पहुंचा

अमेरिका ने एक अरब डॉलर के और रॉकेट और हथियार यूक्रेल को देने का वादा किया