जेपी नड्डा का दावा- भारत पास दिसंबर तक कोविड टीकों की 257 करोड़ खुराक होगी

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को कहा कि देश के पास दिसंबर तक कोविड रोधी टीकों की 257 करोड़ खुराक होंगी तथा टीकाकरण का काम और भी तेज गति से चलेगा। उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का दौरा करने के बाद विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन नेताओं ने टीकाकरण के काम में रुकावट पैदा करने का प्रयास किया। नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुछ नेता आजकल ट्विटर पर दिखते हैं, कुछ लोग संवाददाता सम्मेलन में दिखते हैं, कुछ प्रेस रिलीज पर ही अपना चेहरा दिखाते हैं। कोरोना काल में सभी राजनीतिक पार्टियां ‘क्वारंटीन' हो गई हैं। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में लगे हैं।''

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिन नेताओं ने पहले टीके को लेकर आशंका व्यक्त की थी, वह आज टीका लगवा रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उनका मन बदला, दिल बदला या आत्मा बदली? इस पवित्र काम में भी राजनीति करने से इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।'' नड्डा ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ टीके पर बहुत राजनीति हुई है। विपक्ष के नेताओं ने पहले टीका लगाने को लेकर आशंका व्यक्त की थी। गलत बयान देकर भारत के इस महाअभियान पर रुकावट डालने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद देश की 130 करोड़ जनता, प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर टीकाकरण के लिए आगे आई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ नौ महीने के भीतर दो दो टीके आए। भारत आज टीका बनाने वाला, लगाने वाला और दुनिया को देने वाला देश बन गया है। आज बड़ी मात्रा में टीकों का निर्माण हो रहा है।'' नड्डा ने बताया, ‘‘दिसंबर महीने तक 257 करोड़ खुराक भारत के पास होंगी। तब भारत के सभी लोगों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त टीके होंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News