CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में तेजी के बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं क्योंकि मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है। उन्होंने लोगों को जिम्मेदाराना व्यवहार करने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार ने सभी तैयारियां की हैं और अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर (बेड) हैं।

PunjabKesari

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर कम है। हमने सभी तैयारियां की हैं और अस्पतालों में बिस्तर की कमी नहीं है।'' स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News