पूर्वोत्तर राज्यों में दिल्ली से भेजा गया पैसा अब विकास के लिए खर्च किया जा रहा है: शाह

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्य किसी समय भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए पहल करने के बाद, दिल्ली से भेजा गया पूरा पैसा अब विकास के लिए खर्च किया जा रहा है। शाह ने कहा कि अगले 25 वर्षों में त्रिपुरा के विकास की योजना एक दृष्टि दस्तावेज ‘लक्ष्य त्रिपुरा' में रखी गई है। 

त्रिपुरा के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये यहां एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सड़कों, रेलवे के माध्यम से राज्य की ‘कनेक्टिविटी' के लिए व्यापक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया गया और पड़ोसी देश बांग्लादेश के माध्यम से बेहतर संपर्क के लिए पहल की गई। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पूर्वोत्तर राज्य का प्रवेश द्वार होने की क्षमता है, उसे अब अगरतला-अखौरा रेलवे द्वारा देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News