104 साल के शख्स ने लगाया कोरोना का टीका, बने वैक्सीन लगवाने वाली देश की सबसे उम्रदराज व्यक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच 104 वर्ष के वृद्ध महावीर प्रसाद माहेश्वरी ने सेक्टर-27 स्थित एक अस्पताल में कोविड-19 टीका लगवाया। अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जनपद में चल रहे टीकाकरण के बीच टीका लगवाने वाले वह अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी के साथ उनके छह अन्य परिजनों ने टीका लगवाया। इसमें उनके 81 वर्षीय पुत्र और 78 साल की पुत्रवधु भी शामिल है। 

माहेश्वरी के पुत्र सुदर्शन दयाल माहेश्वरी ने बताया कि वह कोरोना टीका लगवाने के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। इस बीच, एक अन्य घटना में नोएडा के सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड व हाउसकीपिंग कर्मियों ने पिछले 5 माह से वेतन न मिलने तथा काम से निकाले जाने के विरोध में आज प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गार्ड व कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है और अब कंपनी उन्हें काम पर आने से मना कर रही है ऐसे में उनके सामने भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News