महाराष्ट्र में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 600 से ज्यादा छात्र हुए संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोल दिया है और कई राज्य इस पर अभी भी विचार कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर में स्कूल फिर से खोले जाने के बाद छह सौ से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राज्य के सोलापुर में फिर से स्कूल खोले जाने के बाद से जिले में अब तक 613 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इतने बच्चे कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। 


महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 292 नये मामले, 11 मरीजों की मौत 
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 5,43,814 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को सामने आए नये मामलों के अलावा वायरस से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,009 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,29,488 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 3,190 हो गई है। 

कोविड-19: देश में लगातार दूसरे दिन बढ़ी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 
 भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,509 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,840 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 4,404 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रिय दर 97.38 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.52 प्रतिशत है। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.38 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News