भारत में पिछले 24 घंटे में 31,118 नए कोरोना के केस दर्ज, 482 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 31,118 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,62,809 हो गए। वहीं 482 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,621 हो गई। इसके साथ ही देश में कुल 88,89,585 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। 

PunjabKesari

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार, 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे।

PunjabKesari

30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है। वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे। 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे। 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख होने में 13 दिन लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News