COVID 19: गडकरी बोले- घर घर पहुंचा कोरोना, अगले 1 महीने में क्या होगा कहना मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि और रोजाना हजारों मौतें पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना और कितना खतरनाक होगा और कब तक चलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। घर के घर कोविड ग्रस्त हैं और आने वाले 15 दिन या 1 महीने में क्या होगा यह कहना मुश्किल है। कोरोना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति बाकी कई देशों से बेहतर सही लेकिन संकट अभी टला नहीं है।

PunjabKesari

देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड दो लाख नए मामले 
वहीं देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड दो लाख नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। वहीं इस दौरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। 

PunjabKesari

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.46 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,050 बढ़कर 6,13,635 हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News