PM मोदी की आला अधिकारियों संग बैठक जारी, कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन की स्थिति की करेंगे समीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस ओर वैक्‍सीनेशन को लेकर आज बैठक जारी है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों के साथ देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर रहे हैं ।  इसके साथ ही देश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाओं की किल्लत पर भी बात कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की थी। इससे पहले वह मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं।

PunjabKesari

एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत
वहीं देश में शनिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News