कोरोना: महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, निगेटिव रिपोर्ट बिना नहीं मिलेगी राज्य में एंट्री

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बृहस्तपिवार को एक जून तक बढ़ा दी। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश में कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक जून सुबह सात बजे तक लागू रहेगी। आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर' रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो। आदेश के अनुसार, ‘संवेदनशील क्षेत्रों' (जहां संक्रमण के मामले अधिक हैं) से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर लागू होगी।

PunjabKesari

उसके अनुसार, माल वाहकों के मामले में, ऐसे वाहनों में दो से अधिक लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। आदेशानुसार, यदि ये महाराष्ट्र के बाहर से आ रहे हैं, तो उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर' रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो और यह सात दिन तक ही मान्य होगी। राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पांच अप्रैल को लागू की गई थी। इन पाबंदियों को 15 अप्रैल को कड़ा कर दिया गया था और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में आए कोविड-19 के 46,781 नए मामले
वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए। राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई। महाराष्ट्र में अब 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण दर 17.36 प्रतिशत है। मुंबई शहर में संक्रमण के 2,104 नए मामले आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News