बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत नए मरीज इन 10 राज्यों में

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 61,695 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 22,339 जबकि दिल्ली में 16,699 नये मामले सामने आए। देश में कुल 15,69,743 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 97,866 का इजाफा हुआ है। संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 65.86 फीसदी मरीज पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं। 

हरिद्वार: कुंभ नगरी के अखाड़ों में फैला कोरोना, 50 से ज्यादा संत कोरोना संक्रमित

PunjabKesari

अकेले महाराष्ट्र में 39.60 फीसदी मामले
अकेले महाराष्ट्र में 39.60 फीसदी मामले हैं। सोलह राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रोजाना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,25,47,866 है, जिनमें से 1,18,302 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 1,185 लोगों की मौत भी हुई है। कोविड की वजह से जान गंवाने वालों में से 85.40 प्रतिशत मौत 10 राज्यों में हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 349 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 135 मौत हुई है। दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है। इनमें लद्दाख, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। 

PunjabKesari

टीकाकरण अभियान के तहत देश में दिए जा चुके हैं 11.72 करोड़ कोविड-19 टीके
वहीं, दुनिया के सबसे विशाल कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत देश में 11.72 करोड़ कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं। सुबह सात बजे तक उपलब्ध अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर 17,37,539 सत्रों के माध्यम से 11,72,23,539 टीके दिए जा चुके हैं। इनमें पहली खुराक ले चुके 90,82,999 स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी खुराक ले चुके 56,34,634 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 1,02,93,524 कर्मियों को टीके की पहली खुराक और 51,52,891 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

PunjabKesari

24 घंटों में टीके की करीब 27 लाख खुराक दी गईं
इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4,42,30,842 और 30,97,961 बुजुर्ग शामिल हैं, जिन्हें क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है जबकि 45 से 60 वर्ष की उम्र के 3,87,41,890 और 98,876 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है। देश में लोगों को अब तक दिए गए टीकों में से 59.63 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल में दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में टीके की करीब 27 लाख खुराक दी गईं। टीकाकरण अभियान के 90वें दिन टीके की (12 अप्रैल को) 27,30,359 खुराक दी गईं। इनमें से 21,70,144 लाभार्थियों को 39,280 सत्रों के माध्यम से टीके की पहली खुराक जबकि 5,60,215 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News