केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना पॉजिटिव, ले चुके हैं वैक्सीन की पहली डोज

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।  इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से है। उन्होंने लिखा है-मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरा इलाज कोझिकोड के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में होगा। जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे अपील है कि सेल्फ ऑब्जर्वेशन में रहें और अपना टेस्ट करवाएं।    पिनराई विजयन कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। उन्होंने 3 मार्च को वैक्सीनेशन करवाया था।

सीएम की बेटी भी हुई थीं संक्रमित
सूत्र ने कहा, फिलहाल, मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। हालांकि, उन्हें कोष्षिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सकता है। इससे पहले विजयन की बेटी वीना विजयन और उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था। केरल में छह अप्रैल को मतदान हुआ था। 

दस राज्यों में रोजाना बढ़ रहे हैं कोविड-19 के नये मामले 
वहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब में कोविड-19 के रोजाना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में सामने आए संक्रमण के 1,26,789 नए मामलों में से 84.21 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण की दर मार्च और अप्रैल के शुरुआती सात दिनों के क्रमश: 2.19 से 6.21 प्रतिशत बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,29,28,574 हो गए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10,310 और कर्नाटक में 6,976 नये मामले सामने आए। भारत में 9,10,319 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों में 66,486 मरीज बढ़ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News