देश में लगातार चौथे दिन 25 हजार से कम आए कोरोना केस, 24 घंटे में 312 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आए और वहीं पिछले 24 घंटे में 312 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। हालांकि देश में लगातार चौथे दिन 25 हजार से कम कोरोना मामले आए हैं और लगातार 13वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 24,712 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 312 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 29,791 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 46 हजार 756 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर 3 हजार से भी कम हो गए। अब तक कुल 96 लाख 93 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

PunjabKesari

वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3,913 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए, जबकि 7,620 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 93 लोगों ने कोविड-19 से लड़ते हुए दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News