राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- रोजगार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि है लाखों EPF खातों का बंद होन

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगार को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया कि पिछले 9 महीने में 75 लाख से ज्यादा पीएफ खाते बंद हुए हैं। इस रिपोर्ट के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि आपकी नौकरी गई और इपीएफ अकाउंट बंद करना पड़ा। केंद्र सरकार के रोजगार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि। 


पहले भी साधा था मोदी सरकार पर निशाना
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना को लेकर सोमवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है। उन्होंने ट्वीट किया, बनाना नहीं, सिर्फ बेचना जानता है। निजीकरण से जनता के हितों का नुकसान होता है और कुछ उद्योगपतियों को फायदा होता है। खबरों के मुताबिक, सरकार ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार की है। सरकार ने संपत्तियों की बिक्री कर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना तैयार की है। 

सद्दाम हुसैन, गद्दाफी का जिक्र कर राहुल ने साधा PM मोदी पर निशाना

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News