राहुल गांधी की बारिश वाली तस्वीर शेयर कर स्वरा भास्कर ने लिखी शायरी, लोग ने लगा दी क्लास!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां भारी वर्षा के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत एवं हिंसा को रोकने'' पर केंद्रित ‘भारत जोड़ो' यात्रा को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती। दिन की यात्रा के आखिर में राहुल गांधी के जनसभा में पहुंचते ही वर्षा शुरू हो गयी लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा था। 


वहीं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी की बारिश में भीगती हुई फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘शानदार तस्वीर!फोटोग्राफर कौन है? इसी के साथ उन्होंने एक शायरी भी लिखी। स्वरा ने लिखा कि सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। आपका उद्देश्य पूरा हो।’स्वरा भास्कर के ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर ऐसे फोटो से पीएम बन सकते तो अनिल कपूर देश का पीएम होता।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘यहां तो स्वरा आप फोटोग्राफर की तारीफ कर रही हैं। कितने चेहरे हैं आपके।’

इससे पहले भीगता बारिश में कांग्रेस नेता ने कहा था कि, ‘‘ गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है। नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा जैसी चीजें नहीं देखेंगे। (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी। आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी।'' गांधी ने कहा, ‘‘भाजपा जो भी नफरत या हिंसा फैलाए लेकिन यह यात्रा उसे रोकेगी एवं लोगों को एकजुट करने में मदद करेगी।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News