देश के भविष्य के लिए मोदी सिस्टम को नींद से जगाना जरूरी: राहुल गांधी

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ्तारी होती है, अगर उतनी ही आसानी से टीका मिल जाता तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि देश के भविष्य के लिए मोदी सिस्टम को नींद से जगाना जरूरी है। 

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, मोदी सिस्टम में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ़्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में ना होता। कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं! राहुल गांधी ने यह भी कहा, आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएं व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी सिस्टम को नींद से जगाना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News