Maharashtra: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को CBI ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि वकील पर देशमुख के खिलाफ जारी जांच को बाधित करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि डागा को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है जहां उन्हें यथोचित अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 पूछताछ के लिए आनंद को दिल्ली लाया जाएगा वकील आनंद डागा
सूत्रों ने बताया कि वकील आनंद डागा से पूछताछ की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते एक प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट के लीक होने के बारे में एक नया मामला दर्ज किया गया था, जहां जांच अधिकारी ने देशमुख के खिलाफ जांच को बंद करने की सिफारिश करते हुए कहा कि उन्होंने "कोई संज्ञेय अपराध नहीं" किया है।  आगे की पूछताछ के लिए आनंद को दिल्ली लाया जाएगा। सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को भी कल रात गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने दिल्ली और इलाहाबाद में उनके परिसरों पर भी छापेमारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News