देश छोड़ के नहीं जा सकते हैं मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर, लुक आउट नोटिस हुआ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के विरूद्ध भ्रष्टाचार की अपनी जांच के सिलसिले में एक स्थानीय बार मालिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है । वहीं, अब परमबीर सिंह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने इंसपेक्टर अनुप डांगे द्वारा सिंह के खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की हाल में जांच शुरू की थी। डांग को पिछले साल निलंबित कर दिया गया था और इस साल के प्रारंभ में पुलिस बल में बहाल कर दिया गया था। 

वैसे मंगलवार को एसीबी के एक अधिकारी ने सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किये जाने की मीडिया की खबर का खंडन किया और कहा कि भ्रष्टचार निरोधक एजेंसी ने ऐसी कोई कदम नहीं उठाया है। एसीबी के अनुसार डांगे ने आरोप लगाया था कि स्वंय को सिंह का रिश्तेदार बताते हुए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और पुलिस बल में बहाली के लिए उनसे दो करोड़ रूपये मांगे थे। अधिकारी ने बताया कि सिंह के विरूद्ध खुली जांच के दौरान दक्षिण मुंबई में एक बार एवं रेस्तरां चलाने वाले जीतू नवलानी का नाम सामने आया और एसीबी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की है । 

गौरतलब है कि मैरीन ड्राइ पुलिस ने हाल में सिंह और सात अन्य के विरूद्ध जबरन वसूली के आरोपों को लेकर हाल में प्राथमिकी दर्ज की। इसके अलावा निकटवर्ती ठाणे के कोपरी थाने में सिंह एवं अन्य के विरूद्ध जबरन वसूली ओर अपहरण के आरोपों को लेकर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। संपर्क करने पर मुंबई और ठाणे पुलिस ने कहा कि उन्होंने सिंह के खिलाफ अबतक कोई लुकआउट नोटिस नहीं जारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News