देश में टीकाकरण जारी, अब तक 9.80 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 34 लाख से अधिक टीके लगाए जाने के साथ शनिवार को अभी तक 9.80 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार देशभर में आज सुबह सात बजे तक 14,75,410 सत्रों में कुल 9,80,75,160 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 89,88,373 हेल्थ केयर कर्मियों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है और 54,79,821 को कोरोना की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 

फ्रंट लाइन वकर्र्स में से 98,67,330 को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है और 46,59,035 को दूसरी खुराक मिल गई है। इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 3,86,53,105 लाभार्थियों को कोरोना को पहला टीका और 15,90,388 को दूसरी डोज लगाई गयी है और 45 से 60 आयु वर्ग के बीच के लाभार्थियों में से 2,82,55,044 को कोरोना की पहली डोज और 5,82,064 को इसकी दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार देश के आठ राज्यों में 60.62 फीसदी लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है। 

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 34 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। मंत्रालय ने बताया,  देश में टीकाकरण अभियान के 84वें दिन यानी नौ अप्रैल को 34,15,055 टीके लगाए गए, जिनमें से 30,06,037 लाभार्थियों को पहली खुराक और 4,09,019 लाभार्थियों को टीका की दूसरी खुराक दी गयी। मंत्रालय ने यह भी बताया कि वैश्विक दैनिक खुराक की संख्या के मामले में भारत औसतन 38,93,288 खुराक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News