देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 44684 नए मामले, 520 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली, केरल जैसे कई राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों का सिलसिला जारी रहने से देश में संक्रमितों की संख्या 87.73 लाख से अधिक हो गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक 81.63 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। कोरोना को मात देने वालों संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इनकी संख्या कम होकर 4,80,719 रह गई है।

PunjabKesari
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 44,684 नये मामले सामने आये हें जिससे संक्रमितों संख्या 87.73 लाख से ज्यादा हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 3828 कम हुए। इस अवधि में 47,992 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 81.63 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 520 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,188 हो गया है। देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.04, मृत्यु दर घटकर 1.47 तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.47 फीसदी रह गई है।

PunjabKesari

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 538 घटकर 85,045 रह गये। वहीं 127 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,809 हो गया है। राज्य में अब तक 16.09 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News