ढह गया अंतरिक्ष के खतरों से आगाह करने वाला टेलीस्कोप Arecibo, रो पड़ा विज्ञान जगत (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस वक्त विज्ञान जगत के लोग सदमे में हैं, क्योंकि आधी शताब्दी से भी ज्यादा वक्त के लिए धरती पर बैठकर खगोलीय रहस्यों को सुलझाने में मदद करने वाली दुनिया की अहम ऑब्जर्वेटरीज में से एक Arecibo मंगलवार को पूरी तरह से ढह गई।  दरअसल, यहां बात हो रही है विशालकाय टेलीस्कोप Arecibo की, जो 1 दिसंबर को पूरी तरह से ढह गया है। यह टेलीस्कोप प्यूर्टो रीका में स्थापित था, जिसने वैज्ञानिकों की लंबे समय तक काफी मदद की थी।  लिहाजा विज्ञान जगत से ताल्लुक रखने वाले लोग इसके ढह जाने से बेहद परेशान हैं।  वैज्ञानिक इसे दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप मानते थे और इस घटना की जानकारी देते हुए वह  भावुक हो गए। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News