गृह मंत्री अमित शाह गुजरात पहुंचे, विकास उत्सव 2020 कार्यक्रम का उद्घाटन किया

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के कच्छ में विकास उत्सव 2020 कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को गुजरात के तीन सीमावर्ती जिलों- कच्छ, बनासकांठा और पाटन के ग्राम प्रधानों से बात करेंगे। यह सभा कच्छ जिले में धोर्दो तंबू नगरी के करीब आयोजित की जाएगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कच्छ के जिलाधिकारी प्रवीण डी के ने कहा कि ग्राम प्रधानों के अलावा, तीनों जिलों के जिला और तालुका पंचायत सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिले की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं।

PunjabKesari


जिलाधिकारी ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को धोर्दो के पास ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। वह एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें सरकारी योजनाओं और संस्थानों के स्टॉल शामिल होंगे। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, शाह बुधवार रात दिल्ली से भुज हवाई अड्डे पर उतरेंगे और अगले दिन सभा को संबोधित करने के लिए धोर्दो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद रवाना होने से पहले, शाह कच्छ के लखपत तालुका स्थित माता नो मढ़ गांव में आशापुरा माता मंदिर में भी दर्शन करेंगे। भाषा कृष्ण पवनेश


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News