लॉकडाउन लगाने को लेकर गृह मंत्रालय ने दिया राज्यों सरकारों को सुझाव

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुझाव दिया है कि कोरोना का संक्रमण कम करने के लिए पूरे राज्य में अभी लाकडाउन न लगाएं। इसके बदले में जिलों में और जहां पर दूसरी लहर का असर ज्यादा है, वहां प्रतिबंधात्मक उपाय करें। केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि भीड़भाड़, बाजार खोलने, दफ्तर, स्कूल और विश्वविद्यालयों के संचालन पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा राज्यों से कहा गया है कि वह 31 मई तक आकलन के आधार पर टेस्टिंग और ट्रेसिंग करें। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने घर से काम करने को भी बढ़ावा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News