मादक पदार्थों के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश : नेशनल कांफ्रेंस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 11:21 AM (IST)

साम्बा : जिला नेशनल कांफ्रेंस ने साम्बा जिला में मादक पदार्थों के फैलते प्रभाव पर गहरी ङ्क्षचता व्यक्त की है और पुलिस-प्रशासन से इस पर रोकथाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। नेकां के जिला अध्यक्ष सौदागर गुप्ता ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि साम्बा जिले में बड़े पैमाने पर युवा नशों का शिकार हो रहे हैं व बेरोकटोक चिट्टे (नशे) का कारोबार हो रहा है जिसे रोकने के लिए गंभीरता से काम नहीं किया जा रहा है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से इलाके में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है व पंजाब की तर्ज पर युवाओं को नशे के जाल में फंसाया जा रहा है, उससे लगता है कि किसी बड़ी साजिश व मिलीभगत से यह सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशे युवाओं की अनमोल जिंदगी लील रहे हैं लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इस पर कदम न उठाए गए तो पार्टी सडक़ों पर उतरेगी। इसके साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि व बारिश के बर्बाद हुई धान की फसल के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की व कहा कि 600 रूपए प्रति कनाल का मुआवजा किसानों के साथ भद्दा मजाक है। इस मौके पर नेकां जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव मदनलाल, संयुक्त सचिव रविन्द्र सलाथिया, विजयपुर ब्लॉक प्रधान जोगिन्द्र पाल, रामगढ़ ब्लॉक प्रधान सतपाल आदि भी मौजूद रहे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News