राजधानी दिल्ली, पंजाब समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हिमपात का अनुमान

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में जहां ठंड का प्रकोप जारी है वहीं मौसम विभाग का कहना है कि  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।  ठंड से भारी ठंड का प्रकोप फिलहाल अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 262 (खराब श्रेणी में) है.
 
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में  मौसम कार्यालय ने तीन दिनों तक हल्की बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक बयान में कहा गया है, 16 से 19 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बहुत हल्की बारिश-हिमपात की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है।

16 जनवरी से हिमालय में पश्चिम विक्षोभग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इस वजह से कड़ाके की ठंड का दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक जारी रह सकता है।आज तटीय आंध्र प्रदेश और अगले चार से पांच दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में छिटपुट या मध्यम वर्षा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News