संसद में बोले नरेंद्र सिंह तोमर- पीएम-किसान योजना के तहत अतिरिक्त सहायता देने का कोई प्रस्ताव नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत अतिरिक्त आय सहायता प्रदान करने का कोई प्रस्ताव नहीं है वहीं इस योजना के तहत 11.78 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ दिया गया है।
 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी 2022 तक विभिन्न किस्तों के जरिए इस स्कीम के तहत लगभग 1.82 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ 11.78 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दिया जा गया है।
 

 तोमर ने कहा कि इनमें से 48.04 लाख लाभार्थी अपात्र पाए गए और इस प्रकार योजना के तहत करीब 11.30 करोड़ पात्र लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना एक सतत और क्रियाशील स्कीम है। इसके तहत, लाभार्थियों की पहचान करने और उनके सही तथा सत्यापित आंकड़े पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी संबंधित राज्य व केद्रशासित प्रदेशों की है। इसके बाद इन आंकड़ों का आधार, ‘पीएफएमएस’, आयकर डेटाबेस सहित विभिन्न स्तरों पर सत्यापन किया जाता है।
 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, पीएम-किसान स्कीम के तहत अतिरिक्त आय सहायता प्रदान करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News