100 Crore Vaccination : अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी ने नर्स से पूछा- वैक्सीन लगवाते वक्त कोई चिल्लाया तो नहीं!

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली-  कोरोना को हराने के लिए आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है इसी बीच  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया। 
 

 इस दौरान पीएम ने अस्पताल के अधाकारियों और कर्मियों से बात की। इसी बीच नर्स क्रिस्टिना से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक कितने लोगों का टीकाकरण किया है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि करीब 15,000 लोगों को वैक्सीनेट कर चुकी हैं।  इस पर पीएम ने पूछा कि कुछ लोग आप पर चिल्लाए भी होंगे, तो क्रिस्टिना ने कहा हां, कुछ लोगों को डर लगता है लेकिन लोग कोऑपरेट करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने नर्स को आशीर्वाद भी दिया।
 

वहीं इस दौरान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी उनके साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री, टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ करते रहे हैं।   पीएम मोदी ने अस्पताल में टीका लगवाने आए दो दिव्यांग लाभार्थियों से बात की और उनका हाल जाना। 
 

बता दें कि मदेश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News