नारद स्टिंग मामला : मुकुल राय से CBI ने, अधिकारी से ED ने की पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 05:51 PM (IST)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं- मुकुल रॉय और सुवेंदू अधिकारी से नारद टेप ‘‘घोटाला’’मामले में क्रमश: सीबीआई और ईडी ने पूछताछ की। तृणमूल कांग्रेस के सांसद राय को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें समन किया था।

स्टिंग ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं का नाम कथित तौर पर आया था। नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल ने यह सिं्टग ऑपरेशन किया था। इसमें सैमुअल ने खुद को कारोबारी के तौर पर पेश कर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को रकम की पेशकश की थी।

राज्य के परिवहन मंत्री अधिकारी मामले में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए और मामले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ की गई। ईडी और सीबीआई संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News