एनआरसी के सभी आवेदकों के नाम ऑनलाइन

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 05:42 AM (IST)

गुवाहाटी: एनआरसी की पूरी सूची शनिवार को ऑनलाइन प्रकाशित की गई, जिसमें मसौदा एनआरसी में शामिल किए गए और बाहर किए गए नामों के साथ ही अनुपूरक सूची में शामिल किए गए और बाहर किए गए (अंतिम एनआरसी) 3.30 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं।

सूची केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगी और इसे अंग्रेजी और असमिया भाषा में प्रकाशित किया गया है। एनआरसी के प्रदेश संयोजक कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सूची से बाहर किए जाने के प्रमाणपत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं। इन प्रमाणपत्रों के जरिए विदेशी न्यायाधिकरण में अपील दायर की जा सकेगी। 31 अगस्त को प्रकाशित अंतिम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) में केवल अनुपूरक सूचियां हैं। 

30 जुलाई 2018 को प्रकाशित संपूर्ण मसौदा में जिन लोगों के नामों की वर्तनियों में गलतियां हैं या जो अन्य गलतियां हैं उन्हें संपूर्ण सूची में सुधार दिया गया है। निष्कासन प्रमाण पत्र जारी करने का समय जल्द घोषित किया जाएगा। एनआरसी से निकाले जाने के खिलाफ अपील विदेशी न्यायाधिकरण में अंतिम एनआरसी प्रकाशन के 120 दिनों के अंदर दायर करना अनिवार्य है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News