Know BJP कार्यक्रम के तहत आज 14 देशों के मिशन प्रमुखों से मुलाकात करेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 06:32 AM (IST)

नई दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी को जानो कार्यक्रम के तहत सोमवार को 14 देशों के दूतावास प्रमुखों से बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात करेंगे। विदेशों तक बीजेपी के काम को बताने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल के तहत दूसरी बार जेपी नड्डा 14 देशों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं।
गौरतलब है पिछले महीने ही जेपी नड्डा ने वैश्विक श्रोताओं को पार्टी, उसके काम और उसकी विचारधारा के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत की थी। पहली मीटिंग में जेपी नड्डा ने 13 देशों के प्रमुखों के साथ मुलाकात की थी।
माना जा रहा है कि इस पहल के पीछे बीजेपी का उद्देश्य दुनियाभर में मौजूद भारत के लोगों को साथ जोड़ना और वैश्विक स्तर पर पार्टी का प्रचार प्रसार करना है। यही वजह है कि बीजेपी अध्यक्ष समय-समय पर विदेशी राष्ट्र प्रमुखों के साथ एक साथ मुलाकात कर रहे हैं। इस पहल के तहत पार्टी वैश्विक मंच पर अपने काम को रखने की कोशिश कर रही है ताकि लोग जान सकें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कौन-कौन से कदम उठाए जा रहे हैं।