बंगाल में बोले नड्डा, चुनाव के बाद टीएमसी को ''आराम'' और भाजपा को मिले ''काम''

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को ''कटमनी'' और ''टोलाबाजी'' (वसूली) से मुकाबले के लिए टीके की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को ‘‘आराम'' करने के लिए भेजना होगा और भाजपा को सरकार चलाने का काम देना चाहिए। उत्तरी 24 परगना में पार्टी की एक रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतिनिधित्व करती है।

नड्डा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ''वास्तविक बंगाली संस्कृति'' का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं और यदि भाजपा सत्ता में आई तो इसे बहाल करेगी। उन्होंने कहा, ''कल ममता जी ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव से पहले कोविड-19 टीके की खरीद के वास्ते प्रधानमंत्री की सहायता चाहती हैं ताकि राज्य की जनता के लिए इसे निशुल्क उपलब्ध कराया जा सके। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों को टीका निशुल्क लगाया जाएगा। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे लोगों को भी निशुल्क टीका लगेगा जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।''

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''हालांकि, बंगाल को कटमनी और टोलाबाजी के खिलाफ भी टीके की जरूरत है और सत्ता में आने के बाद भाजपा इसका प्रबंध करेगी। हम टीके भी देंगे ताकि (राज्य में) आयुष्मान भारत और पीएम-किसान निधि जैसी योजनाओं को लागू किया जाए।''

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा रैली के संपन्न होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब राज्य से ''बुआ-भतीजे'' की सरकार की विदाई का समय आ गया है। उन्होंने छह फरवरी को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी। तृणमूल कांग्रेस के चुनावी नारे में बनर्जी को ''बंगाल की बेटी'' पेश करने का उल्लेख करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने राज्य की मां और बहनों की सुरक्षा के लिए काम नहीं किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News