पश्चिम बंगाल: 22 जनवरी को कराए जाएंगे नगर निगम चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 07:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि चार नगर निगमों- सिलीगुड़ी, चंदननगर, विधाननगर व आसनसोल के चुनाव 22 जनवरी को कराए जाएंगे। हावड़ा नगर निगम के विभाजन के प्रस्ताव को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद के बीच आयोग ने हावड़ा के लिए चुनाव की तारीख घोषित नहीं की।
नामांकन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू
राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरव दास ने यहां अपने कार्यालय में घोषणा की कि 22 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू होगी। दास ने संवाददाताओं से कहा, "नामांकन की आखिरी तारीख तीन जनवरी है। इसके अगले दिन नामांकन की जांच की जाएगी। छह जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी।''
25 जनवरी को मतों की गिनती
इन चार में से आसनसोल 106 सीटों के साथ सबसे बड़ा नगर निगम है। इसके बाद सिलीगुड़ी में 47, चंदननगर में 33 और बिधाननगर में 41 वार्ड हैं। मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी। दास ने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू होगी। भाषा अविनाश माधव
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

एचसीएल टेक ‘नियरशोर’ गंतव्यों पर कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करेगी

बैलाडीला की पहाड़ियों बनी ग्रामीणों की प्यास बुझाने की जगह, प्रशासन ने झाड़ा समस्या से पल्ला

थल सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम इलाकों का दौरा किया

बुद्ध पूर्णिमाः गंगा स्नान के लिए अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी घाट पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब