मुंडका अग्निकांड का खौफनाक मंजर, सर्च के दौरान मिले बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका इलाके में जिस इमारत में एक दिन पहले भयंकर आग लगी थी, उसकी दूसरी मंजिल से शनिवार को शव बरामद किए गए जो बुरी तरह जल गए हैं। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वातानुकूलित यंत्र (AC) में धमाका होने से आग लगी होगी।
 

 पुलिस ने बताया कि चार मंजिला इमारत में शुक्रवार को आग लगने की घटना में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। आग इमारत की पहली मंजिल में लगी जहां सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने की कंपनी का कार्यालय है। इसके बाद आग फैल गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि कंपनी के मालिक हरीश गोयल और उसके भाई वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था।

PunjabKesari

गर्ग ने बताया कि हमारे दमकलकर्मियों के तलाश अभियान के दौरान दूसरी मंजिल से जले हुए शव मिले हैं। लेकिन हम यह कह नहीं सकते कि एक शव है या कई शव हैं। उधर, बचाव कार्य में लगी NDRF की टीम को सर्च के दौरान दूसरी मंजिल पर बॉडी के छोटे-छोटे 7-8 पार्ट मिले हैं। इसके साथ ही दिल्ली सिविल डिफेंस सुनील कुमार ने दावा किया कि अभी तक 28 लोग गायब हैं, जिसमें 5 पुरुष और 23 महिलाएं हैं। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन प्रतीशन और खोज अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी घटनास्थल पर दो अग्निशमन गाड़ियां मौजूद हैं। 
 

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि कंपनी के मालिक हरीश गोयल और विजय गोयल को घटना के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 120 (दंडनीय अपराध को अंजाम देने की योजना छिपाने) और 34 (साझा मंशा) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। डीसीपी ने बताया कि इमारत की सभी मंजिलों का इस्तेमाल यही कंपनी कर रही है। इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा पर भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान चल रहा है। 12 घायलों में से एक की पहचान अभी नहीं हुई है, शेष की पहाचान हो गई है। 

PunjabKesari

पश्चिमी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी सूची के अनुसार, घायलों में सतीश (38), प्रदीप (36), आशु (22), हरजीत (23), नितिन (24), अविनाश (29), संध्या (22), धनवती (21), बिमला (43), आयशा (24) और ममता (52) शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना में झुलसे लोगों को बाहर निकाला गया और एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 

पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना शुक्रवार की शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद वे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी। उन्होंने बताया कि लोगों को बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियों के शीशे तोड़े। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि चार मंजिला इमारत में कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराया जाता था। उन्होंने बताया कि पहली मंजिल पर जिस कंपनी का कार्यालय था उसके 50 से अधिक कर्मचारियों को बचाया गया जबकि 27 शव बरामद किए गए हैं। बचाए गए लोगों को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए घटनास्थल पर कुछ एम्बुलेंस भी भेजी गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News