मुंबई पुलिस ने Twitter को लिखी चिट्ठी, पूछा- क्या सुशांत सिंह राजपूत ने डिलीट किए थे ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई पुलिस बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी केस को लेकर गहनता से जांच कर रही है ताकि जो भी सच्चाई हो सब सामने आए। अभी तक पुलिस ने सुशांत से जुड़े हुए और कई प्रॉडक्शन हाउस के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस ने सुशांत के दोस्तों और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की। वहीं पुलिस को शक है कि सुशांत के ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट डिलीट किए गए थे। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस बारे में पुलिस ने ट्विटर से सुशांत के अकाउंट की पिछले 6 महीने की पूरी जानकारी मांगी है।

 

बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने ट्विटर को चिट्ठी लिख कर सोशल मीडिया पर सुशांत की ऐक्टिविटी की जानाकारी मांगी है ताकि इससे उनके व्यवहार का ठीक से पता लगाया जा सके। हालांकि पुलिस ने यह  स्पष्ट कर चुकी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह निश्चित है कि सुशांत ने आत्महत्या ही की थी। दरअसल सुशांत के ट्विटर अकाउंट पर उनकी लास्ट पोस्ट 27 दिसंबर 2019 की दिख रही है और पुलिस को शक है कि इसके बाद हो सकता है कि सुशांत के अकाउंट से कुछ पोस्ट डिलीट की गई हों। बता दें कि 4 जून को सुशांत ने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के फैंन्स अभी तक उनके इस तरह दुनिया से जाने पर दुखी है और लोग मांग कर रहे हैं कि एक्टर के सुसाइड केस की अच्छे से जांच हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News