फिर पटरी पर दौड़ी मुंबई की लाइफ लाइन, ये होंगे लोकल ट्रेन में सफर करने के नियम

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  मध्य एवं पश्चिम रेलवे ने सोमवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़े महाराष्ट्र के कर्मियों के आने जाने की सुविधा के लिए चुनिंदा उपनगरीय ट्रेन सेवा बहाल की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने ‘चुनिंदा उपनगरीय सेवाओं' को मुख्य लाइन तथा हार्बर लाइन पर केवल उन आवश्यक कर्मियों के लिये बहाल करने का निर्णय किया है जो राज्य सरकार की परिभाषा में आते हैं । 

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही आज सुबह पहली ट्रेन विरार से चर्चगेट के लिए रवाना हुई। मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने ट्वीट किया कि मुख्य और हार्बर लाइनों पर 15 जून से चुनिंदा उपनगरीय ट्रेनों के परिचालन का निर्णय मानक संचालन पक्रिया और नियमों के तहत सिर्फ आवाजाही के लिए किया जाएगा। रेलवे ने ट्वीट किया कि इन ट्रेनों में यात्रा कौन कर सकते हैं, इसकी पहचान राज्य सरकार ने की है और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए साथ में वैध टिकट रखने का आग्रह किया गया है। 

PunjabKesari

इन लोगों को मिलेगा प्रवेश 

  • इन ट्रेनों में 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता होती है लेकिन अभी सिर्फ 7,00 लोग ही ट्रेन में सवार हो सकते हैं। 
  • आंशिक तौर पर ट्रेनों के परिचालन बहाल होने से राज्य सरकार में आवश्यक सेवाओं के 1.25 लाख कर्मियों को राहत मिलेगी।
  • कर्मचारियों के पहचान पत्र के आधार पर स्टेशनों पर प्रवेश दिया जाएगा।
  • पश्चिमी रेलवे उपनगरीय सेवाओं की 73 जोड़ी ट्रेनें चलाएगी, जिसमें से आठ जोड़ी विरार और दहानु रोड के बीच की है।
  • ट्रेंने सुबह पांच बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 30 मिनट पर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। 

PunjabKesari

नियमों के अनुसार स्टेशन में एंट्री आईडी कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी। टिकट लेते वक्त भी सरकारी आईडी कार्ड दिखाना होगा। स्टाफ को कलर कोड वाले QR कोड आधारित ई-पास दिए गए हैं। बीमार और कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों को स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News